कुछ गुस्सा कुछ नखरा कुछ इल्तजा भी हैं आपकी
हमसे रूठना हमे सताना और तडपाना अदा हैं आपकी
हर बात पे हँसना हर बात पे मुस्कुराना
कभी बात बात पर मुंह फुलाना
गुस्सा ऐसा कि फूलो को भी मानते मानते पसीना आ जाए
कभी बड़ी से बड़ी गलती हंस कर माफ़ कर देना
कभी छोटी सी गलती को भी तु बड़ा बताये
तेरी बातो से दिल का धडकना
तेरी साँसों से मेरी साँसों का चलना
कभी मेरे कॉल करने पे तेरा फ़ोन कट करना
अपनी शर्मीली नजरो से सुर्ख होठो से
मेरे दिए फूलों को चूमना
क्या क्या करे दिल बयान से अफ़साने आपके
आप इश्क हैं आप मोहब्बत हैं
ना तरसाओ यूँ हमे साथ के लिए आपके
No comments:
Post a Comment