मोहब्बत किसको कहते हैं हमे तुमने सिखाया था
मोहब्बत किसको कहते हैं हमे तुमने सिखाया था
इबादत किसको कहते हैं ये भी तुम्ही ने बताया था
मगर जब हम बारिश मे भीग किसी के ख्यालो मे खोये थे
मगर जब हम बारिश मे भीग किसी के ख्यालो मे खोये थे
तब भीगी जुल्फों से पानी मेरे face पे बरसा कर तुम्ही ने जगाया था
हमे तनहा भी किया और कोई आवाज़ तक न दी
हमे तनहा भी किया और कोई आवाज़ तक न दी
हमने खोजा तो बहुत तुम्हे
उन भागती चंचल सी आंखों मे
तुम बहुत ही दूर जा निकले इस दुनिया की भागदौड़ से
हमे तो उम्र लग गई पूरी तेरी तरफ़ चार कदम चलने मे
खेल मोहब्बत का अब फ़िर न खेला जाएगा
ये दिल अब तेरे हवाले तेरे पास ही रह जाएगा
No comments:
Post a Comment