मुझ से मत पूछो कि क्यों आँख झुका ली
तेरी तस्वीर ही बची थी पास मेरे
वो क्यों सबसे छुपा ली
जिसपे लिखा था तु मेरे मुक़द्दर मे नहीं
अपने माथे की वो लकीर मिटा ली मैंने
हर जन्म सबको यहाँ सच्चा प्यार कहाँ मिलता हैं
तेरी चाहत मे एक उम्र बीता ली मैंने
मुझको जाने कहाँ एहसास मेरे ले आये
एक ही मोमबत्ती बची थी दराज़ मे मेरे
तेरी याद आई तो दिन मे ही जला ली मैंने
रहती हैं मेरी साँसों मे तेरी खुशबु
तेरी साँसों की गर्मी से ठंडक पा ली मैंने
मेरी एक बात को सुन कर जब वो बहुत रोये
बस वही एक बात आपसे छुपा ली मैंने
तेरी याद यूँ तो रोज़ आती हैं
उस दिन ज्यादा आई तो
यादो की डोली सजा ली मैंने
No comments:
Post a Comment