आपको भूल जाए हम इतने बेवफा नही
आपसे क्या गिला करे आपसे कुछ गिला ही नही
सबसे मिलाना दिल तोड़ना उनका तो खेल हैं
हमसे ही भूल हो गई उनकी कोई खता नही
काश वो अपने गम मुझे देते तो कुछ सुकून मिलता
वो कितने बदनसीब हैं जिन्हें दुनिया मे गम मिला ही नही
जुर्म हैं अगर वफ़ा तो क्या करू मैं वफ़ा को छोड़ दू
कहते हैं इस गुनाह की होती कोई सज़ा भी नही
गम मिलते हैं और चले जाते हैं
पर दोस्त ये गम ही जिंदगी जीना सिखाते हैं
हौंसला ख़ुद पे रखना हर पल अपने सपने के संग चलना
चलना ज़रूर रुकना नही क्यूंकि कभी कभी दोस्त ही अपने अपना रास्ता डिगते हैं
हम हैं तो सब हैं और सब हैं तो हम हैं
क्यूंकि अब हम गम को भी हँसाना सिखाते हैं
सब भूल जाए लेकिन उसे तुझसे प्यार करना सिखाते हैं
No comments:
Post a Comment