हर लम्हा तेरी यादों की खुशबु हैं मेरे पास
इस शहर मे तनहा हूँ मगर तू हैं मेरे पास
जिस शक्ल को चाहू तेरी सूरत मे बदल दू
तू होगी कोई जादू कोई हुस्न की परी
पर हर हुस्न की परी की वो बात वो खुशबु हैं अब मेरे पास
जानता हूँ कि तू सदा बातें बनाती हैं
कभी दिल चुराती हैं कभी बात बात पर दिल दुखती हैं
मगर हर बात जानने के बाद भी न जाने क्यों ये दिल
तुझे सुनना चाहता हैं देखना चाहता हैं महसूस करना चाहता हैं
शायद वो बात बताना चाहता हैं जो कभी ख़ुद से नही कही मैंने
कभी कुछ न कहीं मैंने
पता नही क्यूँ इस शहर की कोई मुझे पसंद आ गई
उसकी पसंद नापसंद भी हैं मेरे पास
क्यों थामुंगा तुझे छोड़कर मैं तुझे किसी और की बाहें
जब हर बात मेरी तुझसे शुरू होकर तुझपे ख़तम हो गई
ए जिंदगी तू किसी के लिए रही एक आम सी लड़की
पर मेरे लिए मेरी जिंदगी हो गई
No comments:
Post a Comment